अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को आया मौत का पार्सल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पंहुचा मौत का पार्सल| अधिकारियों ने यह खुलासा किया है कि व्हाइट हाउस में ज़हर वाला पार्सन आया है| तभी से व्हाइट हाउस में हडकंप मचा हुआ है| इसी मसले को लेकर त्वरित ही अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफबीआई जांच में लग गयी है|
रिसिन नाम के ज़हर के होने का अंदेशा
संघीय अधिकारियों ने व्हाईट हाउस के पते पर आए लिफ़ाफ़े में ज़हर ‘रिसिन’ होने का पता लगाया है| शनिवार को अधिकारियों ने कहा कि एफबीआई, सीक्रेट सर्विस और अमेरिकी डाक निरीक्षण सेवा, जांच का नेतृत्व कर रहे हैं|
संदिग्ध कनाडियन महिला की हुई पुष्टि
जांचकर्ताओं का मानना है कि लिफाफा कनाडा से भेजा गया है और संदिग्ध महिला की पहचान की गयी है| 2014 में मिसिसिपी से एक व्यक्ति ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिसिन का पार्सल भेजा था| इस मामले में पार्सल भेजने वाले को 25 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी थी| 2014 में ही टेक्सास में एक अभिनेता को ओबामा को रिसिन भेजने के मामले में 18 साल की सज़ा सुनाई गयी थी|