PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता, कुछ ही देर में मिलने वाले मोदी
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंजाब में बुधवार को PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता जाहिर की है। अब से कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ने पंजाब में हुए घटनाक्रम को लेकर चिंता व्यक्त की है।
आपको बता दें आज गुरुवार को सुबह यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया। जिस पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है। इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटी के गठन का भी फैसला लिया गया है। समिति में न्यायमूर्ति मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे और 3 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘गंभीर चूक’ की घटना हुई। जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को बाधित कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से पीएम एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद पीएम दिल्ली लौट गए।