राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वर्चुअल तरीके से देंगे खेल पुरस्कार
कोविड-19 कोरोना महामारी के बीच 29 अगस्त शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार देंगे। सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित है। खेल रत्न से सम्मानित होनेवाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा है कि हमें स्वीकार करना होगा कि कोविड-19 हमारे जीवन में ठहराव सा ला दिया है। लेकिन समारोह को लेकर उत्साहित हूँ। खेल रत्न मिलने वाले पांच खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (क्रिकेट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), विनेष फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं।
रोहित शर्मा देष का सबसे बड़ा खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इससे पहले सचिन तेंडुलर, महेंद्र सिंह धोनी एवं विराट कोहली को यह खेल रत्न अॅवार्ड मिल चुका है। फिलहाल रोहित शर्मा और विनेष फोगाट इस पुरस्कार में शामिल नहीं होगें। रोहित शर्मा आइपीएल खेलने के लिए यूएई गए हुए है। जबकि विनेष की कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु बेंगलुरू, कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम के कप्तान रानी रामपाल पुणे से जुड़ेंगी। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।