राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को AIIMS में रेफर किया गया , हालत स्थिर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें आगे जांच के लिये एम्स रेफर किया गया है| सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था|
राष्ट्रपति की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है
अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि, ‘ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर है| उन्हें आगे जांच के लिये एम्स रेफर किया गया है.’’ इससे पहले, अस्पताल ने शुक्रवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा था, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए| उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं| उनकी हालत स्थिर है|’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए सेना अस्पताल गए थे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से की फोन पर बात
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली| साथ ही पीएम मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली| प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति जी के पुत्र से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की|’