राष्ट्रपति ट्रम्प घिरे कोरोना वैक्सीन के घेरे में
डेमोक्रेटिक कैंडिडेट ,जो बाईडेन, कोरोनावायरस की रोकथाम में ट्रम्प सरकार को बता रहे हैं नाकाम| ट्रम्प सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि ट्रम्प, वैक्सीन के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं|
वैज्ञानिकों पर है ज्यादा भरोसा,सरकार की नीति बेअसर
अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया है| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर वायरस की रोकथाम में नाकाम रहने के आरोप लग रहे हैं| राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाईडेन का आरोप है – संभावित वैक्सीन को लेकर ट्रम्प सियासत कर रहे हैं| बाईडेन ने कहा, उन्हें वैक्सीन व वैज्ञानिकों पर है ज्यादा भरोसा,ट्रम्प नहीं है भरोसे लायक|
सीडीसी चीफ का अहम बयां आया
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल(सीडीसी) के डायरेक्टर रोबर्ट रेड्फील्ड ने कहा है कि अगर इस वक़्त वैक्सीन आ भी जाती है तो हर अमेरिकी तक यह अगले साल के मध्य तक ही पहुँच सकेगी| ट्रम्प रेड्फील्ड के इस बयान से भी खफा हैं|
AB BIHAR NEWS