गैस सिलिंडर की कीमतो में 50 रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी, महीने भर में ही एलपीजी गैस के 75 रूपये कीमत बढ़े

 गैस सिलिंडर की कीमतो में 50 रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी, महीने भर में ही एलपीजी गैस के 75 रूपये कीमत बढ़े

गत् रविवार को आयल मार्केटिंग कंपनियों घरेलू गैस सिलिंडर में पचास रूपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसी महीने में एलपीजी गैस का यह दूसरी बार कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। कीमत बढ़ जाने से अब राजधानी पटना में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर 14.2 किलों की कीमत 867.50 रूपये हो गयी है। जो कीमत बढ़ोत्तरी से पहले 817.50 रूपये था।

इससे पहले इसी महीने में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रूपये की बढ़ोत्तरी चार फरवरी को की गयी थी, जिससे एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 792.50 रूपये से बढ़कर 817.50 रूपये पहुंच गया था। इस तरह एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों की इस महीने 75 रूपये तक की वृद्धि हो चुकी है। एलपीज सिलेंडरों की नयी दरें सोमवार से लागू होगी।


कमर्शियल सिलेंडर एलपीजी 19 किलों की कीमतों में रूपया 9.50 की कमी की गयी है। कमर्शियल सिलेंडरों की 1717.50 रूपये कीमत हो गयी है। इसी महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतो में दस रूपये की कमी चार फरवरी को किया गया था।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज

संबंधित खबर -