सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हुए शामिल, AAP सांसद संजय सिंह ने यह आरोप लगाते हुए किया वॉकआउट

 सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हुए शामिल, AAP सांसद संजय सिंह ने यह आरोप लगाते हुए किया वॉकआउट

संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने के एक दिन पहले आज यानी रविवार को सर्वदलीय बैठक की गई। इस सर्वदलीय बैठक में PM नरेंद्र मोदी दिखाई नहीं दिए। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल रहे। इस बैठक में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने यह आरोप लगाते हुए बैठक से वॉकआउट किया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया। वो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि कानून की किसानों की मांग को उठाना चाहते थे।

वही, इस सर्वदलीय बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे लेकिन बैठक के दौरान वो कहीं नजर नहीं आए। आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि वे किसी भी सदस्य को सर्वदलीय बैठक के दौरान बोलने नहीं देती है। मैं संसद के इस सत्र में MSP गांरटी पर कानून लाने और बाढ़ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का मुद्दा उठाउंगा। वे हमें सर्वदलीय बैठक और संसद में नहीं बोलने देते हैं।

NDTV रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम उम्मीद कर रहे थे कि पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे और हमारे साथ कुछ साझा करेंगे। हम कृषि कानूनों के बारे में और पूछना चाहते थे क्योंकि कुछ आशंकाएं हैं कि ये तीन कृषि कानून फिर से किसी अन्य रूप में आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बैठक में कम से कम 15-20 विषयों पर चर्चा हुई। सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार से MSP और इलेक्ट्रिक बिल पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और MSP पर कानून बनाना चाहिए।

संबंधित खबर -