प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास, एक्सप्रेस-वे में यह होगा खास

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास, एक्सप्रेस-वे में यह होगा खास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर में प्रदेश के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखेंगे। यह एक्सप्रेस-वे बनाने में करीब 36 हजार 230 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रुहेलखंड करेंगे। इतना ही नहीं वे अवध और पश्चिम यूपी की कुल 70 से अधिक विधानसभा सीटों को भी विकास के नाम पर साध लेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास भाजपा की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मेरठ की 7, हापुड़ की 3, बुलंदशहर की 7, अमरोहा की 3, संभल की 4, बदायूं की 6, शाहजहांपुर की 6, हरदोई की 8, उन्नाव की 6, रायबरेली की 7, प्रतापगढ़ की 7 और प्रयागराज की 12 सीटों पर आज होने वाले कार्यक्रम का असर दिखेगा। यह एक्सप्रेस-वे इन 12 जिलों से होकर गुजर रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज BJP इन 12 जिलों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी विकास का मुद्दे पर चर्चा करने की पूरी कोशिश करेगी।

आपको बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा, ‘प्रदेश में विकास रुकेगा नहीं, तीव्रता के साथ आगे बढ़ेगा और न केवल हम सबके जीवन में, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा। इस विकास में हम सबको सहभागी बनना है।’ योगी सरकार ने पिछले साल 26 नवंबर को गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना की स्वीकृति दी थी। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्सप्रेस वे के किनारे करीब 18,55,000 पौधे लगाए जाएंगे। इस एक्सप्रेस वे पर आपात स्थिति में सैन्य विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर जिले में एक हवाई पट्टी भी बनाई जायेगी

संबंधित खबर -

1 Comment

Comments are closed.