प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 वैक्सीन निर्माताओं से मिलकर, भविष्य की जरूरतों पर करेंगे चर्चा

देश से कोरोना महामारी वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीका लगाई जा चुकी हैं। इस लक्ष्य को पूरा करके देश ने इतिहास रच दिया है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को 7 वैक्सीन निर्माताओं से मिलेंगे। साथ ही भविष्य की जरूरतों पर चर्चा भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 7 वैक्सीन निर्माताओं से शाम में करीब 7 बजे मिलेंगे। वैक्सीन निर्माताओं के साथ पीएम मोदी की ये बैठक देश में वैक्सीन की 100 करोड़ टीका का ऐतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद हो रही है। भारत ने ये लक्ष्य 21 अक्टूबर को पार लिया था। बैठक में भविष्य की ज़रूरतों और दुनिया के लिए भारत की वैक्सीन की भूमिका के मुद्दे पर चर्चा होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आपको बता दें पीएम मोदी से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पेनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वही, बीते दिन शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 करोड़ डोज़ देने की इस उपलब्धि में देश को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने कहा, ”100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है।”