प्रिंस राज की चिराग पासवान को नसीहत, करें आत्ममंथन

 प्रिंस राज की चिराग पासवान को नसीहत, करें आत्ममंथन

एलजेपी में टूट के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर पहुंचे सांसद प्रिंसराज ने मीडिया के माध्यम से एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चेचेरे भाई चिराग पासवान को नसीहत दी है। जब उनसे पूछा गया कि चिराग पासवान लगातार यह आरोप लगा रहे है कि उनके चाचा और चेचेरे भाई ने उनके साथ गद्दारी की है, तो इसके जबाब में प्रिंसराज ने कहा कि चिराग भैया को बिना किसी सलाहकार के खुद मंथन करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ, उन्हें जवाब मिल जाएगा।

जंगलराज: बिहार के वैशाली में फिर तमंचे के बल पर लाखो रूपये की लूट

प्रिंसराज ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला चिराग भैया का ही था, वे उस समय पार्टी के अध्यक्ष से इस नाते उनके साथ ही बेमन से हमलोग चुनाव लड़े,लेकिन यह फैसला उनके दल के किसी को भी सही नही लगा।जब उन्हें पूछा गया कि रोसड़ा से तो आपके ही बड़े भाई कृष्णराज की जिद की वजह से बीजेपी के खिलाफ भी चुनाव लड़ना पड़ा, इस पर प्रिंसराज ने कहा कि सिर्फ रोसड़ा में ही नही 5 जगहों पर हम बीजेपी के खिलाफ भी लड़े,उस समय चिराग जी के फैसले से किसी को कुछ समझ नही आ रहा था कि यह क्या हो रहा है, हम किसके साथ लड़ रहे है और किसके खिलाफ।

प्रिंसराज ने  हालांकि यह दुहराया कि राजनीति में चाहे आज अलगाव हुआ है लेकिन रिश्ते के तौर पर चिराग आज भी मेरे भैया है और उनके लिए वही सम्मान है।प्रिंसराज ने यह भी कहा कि एलजेपी में कोई टूट नही हुआ है,सिर्फ नेतृत्व में परिवर्तन हुआ है।प्रिंसराज अपने एकदिवसीय दौरे पर काफी दिनों बाद समस्तीपुर पहुंचे थे।इस मौके पर एलजेपी पारस खेमे के कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।

संबंधित खबर -