प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना ईलाज की दर तय
संवाददाता, पटना : प्रदेष स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न शहरों के आधार पर तीन श्रेणी में कोरोना मरीजों के ईलाज की अधिकतम दर निजी अस्पतालों में निर्धारित की है। केवल पटना श्रेणी ए के अस्पतालों में रखा गया है। श्रेणी बी में भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और मुजफरपुर रखा गया है। श्रेणी सी में प्रदेष के अन्य जिलों के अस्पतालों को रखा गया है। इन तीन श्रेणी के आधार पर ही नेषनल एक्रीडिषन बोर्ड ऑफ हॉस्पीटल मान्याप्रात और बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त वाले अस्पतालों के अलग-अलग दर निर्धारित की गई है।
पटना में कम से कम आठ हजार रूपये प्रतिदिन और अधिकतम 18 हजार रूपये प्रतिदिन तथा श्रेणी बी के अंतर्गत चौसठ सौ और अधिकतम 14400 रूपये तथा बाकी षहरों में 48000 और अधिकतम 10800 रूपये प्रतिदिन के अधिकतम खर्च पर इलाज कराया जा सकेगा। निर्धारित दर में बातया गया है कि पटना षहर में आइसोलेषन बेड का प्रतिदिन अधिकतम 10000 जिसमें 1200 रूपये का पीपीइ किट भी षामिल होगा। इसके आलावा वेंटिलेटर वाले आइसीयू में प्रतिदिन 15 हजार जिसमें दो हजार का पीपीइ किट का मूल्य भी षामिल है।