देश में लगातार बढ़ रही है गर्दन व रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या, जानिये इनके कारण
दुर्घटनाओं और गलत जीवनशैली के कारण देश में गर्दन व रीढ़ की हड्डी(Backbone) के क्षतिग्रस्त होने की समस्याएं बढ़ रही हैं| देश में करीब 15 लाख लोगों को गर्दन अथवा बैकबोन में चोट लगने के कारण विकलांगता का जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है| अनुमानों के अनुसार देश में हरसाल स्पाइनल कॉर्ड के चोटिल होने के 20,000 से अधिक मामले आते हैं|
क्या है इन समस्याओं के कारण?
ऊंचाई से गिरने, खेल-कूद और मार-पीत जैसे कई कारणों से गर्दन क्षतिग्रस्त हो सकती है और कई बार इसकी वजह से मौत भी हो सकती है| इसके अलावा गलत तरीके से व्यायाम करने और सोने-उठने-बैठने के गलत तौर-तरीकों से भी गर्दन दर्द की समस्या हो सकती है| गर्दन में ही हमारे शरीर का बहुत ही नाज़ुक अंग है, जिसे स्पाइनल कॉर्ड कहा जाता है, जो कई कारणों से चोटिल हो सकता है| जब गर्दन की हड्डी में ज्यादा कैल्शियम जमा हो जाता है, जिससे हड्डी का क्षेत्र कम हो जाता है और स्पाइनल कॉर्ड के लिए जगह नहीं होती है| ऐसे में हलकी चोट लगने से भी स्पाइनल कॉर्ड क्षतिग्रस्त हो सकता है|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136
73/?sfnsn=wiwspm
o
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n