पटना में BTET-CTET पास अभ्यर्थियों का विरोध – प्रदर्शन, डाक बंगाला चौराहा किया जाम
पटना में BTET-CTET पास अभ्यर्थियों ने आज फिर से अपने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया I अभ्यर्थियों ने डाक बंगाला चौराहा जाम कर दिया I सातवीं चरण के बहाली की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतरे हुए थे I इससे यातायात पुलिस को ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ रहा है I शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर पिछले 38 दिनों से गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे I लेकिन सरकार के द्वारा सातवी चरण की बहाली का नोटिफिकेशन जारी नहीं करने पर आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करने निकले हैं I
आपको बता दें अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले 3 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं I जिस पर उन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है I कुछ अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें रोकने के लिए डंडे भी चटकाए गए हैं I विधानसभा जा रहे बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों को डाक बंगला चौराहे पर रोक लिया गया I इन्हें रोकने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी I पुलिस के आला अधिकारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वहां मौजूद हैं I
वही, पुलिस प्रशासन यहां से आगे जाने के लिए बैरिकेटिंग कर दी है I हालांकि पुलिस के अधिकारी लगातार शिक्षक अभ्यर्थियों से बातचीत करके उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं I मगर छात्र वापस जाने के लिए तैयार नहीं है I बताया जा रहा है कि डाकबंगाल चौराहा के जाम हो जाने से आधे पटना में जाम की स्थिति हो गयी है I