बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम श्री प्रभाकर राय जी का हुआ दरभंगा आगमन
बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम श्री प्रभाकर राय जी का आगमन दरभंगा में हुआ और उनके उपस्थिति में संध्या 6 बजे से जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में आयोजित हुई। इस बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत संरक्षक राष्ट्रीय कवि संगम दरभंगा जिला इकाई सह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं निदेशक राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा डॉ मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रभाकर राय ने किया।
आपको बता दें कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा वरीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री सुमन चौधरी जी को राष्ट्रीय कवि संगम दरभंगा जिला इकाई का संरक्षक नियुक्त किया गया और श्री आशीष कुमार जी को दरभंगा जिला इकाई के मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया है। इस बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी श्री सुधीर कुमार सिंह, अध्यक्ष दरभंगा जिला इकाई प्रो ललित झा, मार्गदर्शक एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि श्री विनोद कुमार हसौड़ा, महासचिव डॉ चन्द्र मोहन पोद्दार, सिंहवाड़ा प्रखंड प्रभारी श्री आनंद मिश्रा, हनुमान नगर प्रखंड प्रभारी श्री ऋषि रोही के साथ ही मधुबनी जिला इकाई के महासचिव डॉ राज कुमार भारती जी शामिल हुए।
इस बैठक में दरभंगा जिला इकाई द्वारा एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी। इसमें राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय कवियो को सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित हैं। 17 मार्च को होली से पूर्व एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी है। दरभंगा जिला इकाई हर माह एक कवि सम्मेलन आयोजित करता है और इसे जारी रखने पर जोर दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो ललित झा अध्यक्ष दरभंगा जिला इकाई ने किया।