PU Exam 2022 : पटना विश्वविधालय ने UG कोर्सो में होने वाली प्रवेश परीक्षा व आवेदन कार्यक्रम में बदलाव    

 PU Exam 2022 : पटना विश्वविधालय ने UG कोर्सो में होने वाली प्रवेश परीक्षा व आवेदन कार्यक्रम में बदलाव    

PU Exam 2022 : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन और प्रवेश परीक्षा के शिड्यूल में बदलाव कर किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा 4 जून से आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी गयी है। छात्रों के पास आवेदन का अंतिम मौका है। यह मौका CBSE का रिजल्ट नहीं आने से विद्यार्थियों को दिया गया है I

विश्वविद्यालय द्वारा पहले से तय 18 जून की प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया है। वहीं, बीए, बीएससी और बीकॉम में अब तक 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके अलावा स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स के लिए 4 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पटना विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले छात्रों की रफ्तार पिछले साल की तुलना में कम है। 

आपको बता दें पटना विश्वविद्यालय में स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों को मिलाकर पौने 5 हजार सीटें हैं। इसमें साइंस की पढ़ाई के लिए साइंस कॉलेज छात्रों की पहली पसंद होती है। वहीं इसके बाद ही दूसरे कॉलेजों का रुख छात्र करते हैं। इसी तरह से बीकॉम की पढ़ाई के लिए वाणिज्य महाविद्यालय सबसे बेहतर माना जाता है। आर्ट्स की पढ़ाई के लिए पटना कॉलेज का क्रेज घटा है। बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज का क्रेज बढ़ा है।

संबंधित खबर -