पीयू के सभी छात्रावास को खोलने का लिया गया फैसला
पीयू में परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रावास खोल दिए जाएंगे| विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को छात्रावास अधीक्षकों की हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया|
स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर, एनके झा ने सांझा की जानकारी
मौजूदा डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर एनके झा ने बताया कि जिला प्रशासन को छात्रावास खोलने के सम्बन्ध में मंतव्य माँगा गया था| पत्र भी भेजा गया था पर कोई जवाब नहीं आया है|वहीं,छात्र संगठनों और छात्रों की ओर से लगातार छात्रावास खोलने की मांग की जा रही थी|
स्नातक पार्ट 3 की होनी है परीक्षा
स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा 21 सितम्बर से होनी है| ऎसी स्थिति में छात्रावास खोला जाना ज़रूरी था| अभी प्राइवेट गर्ल्स छात्रावास बंद हैं| ऎसी स्थिति में छात्राओं को दिक्कत होती है| इसी वजह से गर्ल्स व बॉयज के सभी छात्रावास खोलने का निर्णय लिया गया है|