विश्व थैलेसेमिया दिवस के पूर्व संध्या आज पर जन जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन

 विश्व थैलेसेमिया दिवस के पूर्व संध्या आज पर जन जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन

बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबलिटिज़ एवं बिहार थैलेसेमिया पेरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व थैलेसेमिया दिवस के पूर्व संध्या आज 07 मई (शनिवार) पर जन जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन कर रही है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं I


थेलेसीमिया (Thalassemia) बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है। इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं। इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है। इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है।

आज 7 मई शनिवार को विश्व थैलेसेमिया दिवस के पूर्व संध्या पर जन जागरूकता कैंडल मार्च कारगिल चौक, गाँधी मैदान, पटना निकला जायेगाI बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबलिटिज़ एवं बिहार थैलेसेमिया पेरेंट्स एसोसिएशन के बारे में जानकारी दी जाएगी I

संबंधित खबर -