जनसंपर्क अभियान फिर से शुरू होगा : जदयू
संवाददाता, पटना : जदयू का अगले सप्ताह से जनसंपर्क अभियान शुरू होने की संभावना है। चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस अभियान की रूप रेखा सहित अन्य रणनीतियों पर निर्णय लिये जाने के बाद संगठन के सभी स्तर पर नेताओं को सूचित किया जायेगा। सूत्रों का कहना है कि वर्चुअल सम्मेलन जुलाई में ही जदयू ने शीर्ष से बूथ स्तर तक पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कर लिया है। इस कारण अब आगे के सम्मेलन और जनसंपर्क अभियान को चलाने के लिए पार्टी रणनीति तय करेगी। वर्चुअल माध्यम से सभी वर्ग और समुदाय के लोगों तक पहुंचना बड़ी चुनौती मानी जा रही है। हालांकि पार्टी के सूत्रा हर स्तर पर अपनी तैयारी पूरी बता रहे है। चुनाव आयोग के निर्देश आने के बाद राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गयी है। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते पार्टी के नेता सावधनी के साथ कदम उठा रहे है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार आगामी जनसंपर्क अभियान को लेकर जल्द ही नया शेडयूल जारी होने की संभावना जतायी जा रही है।