बिहटा में बदमाशों ने पिस्तौल तानकर कारोबारी से तीन लाख रूपए लूटे

शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों दिनदहाड़े बिहटा में एक कारोबारी से तीन लाख रूपए लूट लिये। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे कारोबारी गद्दी से घर लौट रहा था। लौटाने के दौरान रेलवे ओवरब्रीज के नीचे देवी स्थान के पास कारोबारी को अपराधियों ने रोक कर उससे रूपये से भरा बैग मांगा। बैग देने से कारोबारी ने जब मना किया तो अपराधियों ने उसके सिर में पिस्तौल तान दिया और रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
कारोबारी संजय पाल ने कहा कि सुबह 11.30 बजे सब्जी का कारोबार करने के बाद गद्दी से घर की तरफ लौट रहे थे। इसके बाद हमें दफ्तर जाना था। अपराधि पांच से अधिक की संख्या में थे। सभी अपराधि चेहरा ढंके हुए थे इस वजह से किसी भी अपराधि की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने पिड़ित कारोबारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है, तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।