पुनपुन नदी ने तोड़ा 2016 का रिकॉर्ड
लगातार पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ते जा रहा है , नदी ने 2016 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है | पटना जिले में गंगा नदी दो जगहों पर स्थिर बनी हुई है जबकि हथिदह में जल का स्तर पिछले 12 घंटों से स्थिर बनी हुयी है |
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पुनपुन नदी का जलस्तर मंगलवार की शाम 5 बजे तक 53.27 मीटर पहुच गया है | 2016 में नदी का जलस्तर अधिकतम 52.74 मीटर था तब पटना के कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी ,मंगलवार को तो नदी ने ये रिकॉर्ड भी तोड दिया | जलसंसाधन विभाग औरकेंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों का कहना है कि नदी का जलस्तर अब भी प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर बाद रहा है | आशंका जताई जा रही है कि नदी अगले कुछ दिनों में तबाही मचा सकती है |
इंजीनियरों का दावा है कि पटना में सुरक्षा बांध जहाँ –जहाँ खतरनाक दिख रहें है उसे मज़बूत करने का काम शुरू हो गया है |5 लाख बालू का बोरा रखा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके |
AB BIHAR NEWS “सच की तलाश,सच्ची खबर “
संवाददाता “सुप्रिया “