टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी की बिंग जियाओ को दी मात

 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी की बिंग जियाओ को दी मात

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बीते दिन रविवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से मात दी। इस जीत के साथ वह ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं हैं।

बता दें कि सिंधु ने 2016 में रियो में खेले गए ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा बैडमिंटन में दिग्गज साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बिंग जियाओ के खिलाफ मुकाबले में सिंधु ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले गेम में 11-8 की बढ़त बनाई।

आपको बता दें कि पीवी सिंधु ने 11-8 बढ़त बनाने के बाद 16-10, 19-12 किया और पहला गेम 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी भारतीय शटलर ने अच्छी शुरुआत की और देखते ही देखते 5-2 की बढ़त बना ली। बिंग जियाओ पहला गेम हारने के बाद कुछ दबाव में नजर आईं जिससे उनके शॉट बाहर भी पड़े।

संबंधित खबर -