प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तर
1.भारत का सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन सा है ?
जोग जलप्रताप
2. गेहूं का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
ट्रिटिकम
3.शाहजहाँ के पुत्रों में कौन सर्वाधिक विद्वान् था ?
दारा शिकोह
4.भटनागर पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ किया गया ?
1957 ई.
5.भारत में आवास वित्त की सर्वोच्च संस्था कौन सी है ?
राष्ट्रीय आवास बैंक
6.बॉक्सिंग से सम्बन्ध ‘ याकि स्टेडियम’ कहा स्तिथ है ?
न्यूयॉर्क
7.किस राजनीतिक दल ने दो वर्ष में दो प्रधानमन्त्री दिए ?
जनता पार्टी ने
8.किस फ़्रांसिसी ने पोडिचेरी को बसाया ?
फ्रंक मार्टिन
9.डेविड कोहन पुरस्कार कों सी संस्था देती है ?
ब्रिटिश आर्ट काउंसिल
10.प्रसिद्द सूफी सलीम चिश्ती कहाँ रहते थे ?
अजमेर
11.अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से किस दिशा में जाने पर एक दिन घटाते हैं ?
पश्चिम से पूरब
12.आण्विक संगठन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?
संवहन
13.बंगाल में फ्रांसीसियों द्वारा सर्वप्रथम कौन सी बस्ती बताई गई थी ?
चंद्रनगर
14.भरत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है ?
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
15.राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना कब की गयी ?
जुलाई 1988
16.हल्दी का ताना क्या कहलाता है ?
प्रकांड
17.स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
अबुल कलम आजाद
18.फ्रांसीसीगवर्नर के रूप में डूप्ले भारत किस वर्ष आया था ?
1742
19.राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला खिलाडी कौन है ?
विश्वनाथन आनंद
20.किस आन्दोलन के दौरान तिरंगा में चरखा को दर्शाया गया ?
असहयोग आन्दोलन