प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तर

 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तर

1.प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

  • मोरारजी देसाई

2.राजस्थान में राज्यपाल पद का गठन कब हुआ ?

  • 1 नबम्बर 1956 को

3.भारत सरकार अधिनियम 1919 की प्रमुख विशेषता थी ? 

Image result for civics

प्रांतीय द्वेध शासन

4.इंजीनियरिंग चैन की लम्बाई कितनी होती है ? 

  • 100 फीट

5.किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत सम्पति के अधिकार को मूल अधिकारों किस सूची से हटाया
गया ? 

  • 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत

6.किस मुख्य न्यायाधीश ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था ?

  • ऍम हिदायतुल्ला

7. किस विधेयक को प्रस्तुत करने के लिये राष्ट्रपति की स्वीकृति आवश्यक है ?

  • वित्त विधेयक

8.भारतीय संसद के उच्च सदन को कहते है ? 

Image result for civics
  • राज्य सभा

9.सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?

  •  हीरालाल जे. कानिया

10.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?

  • 27 September 1925

संबंधित खबर -