टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल, पृथ्वी शॉ से लेकर साहा सभी रहे फ्लॉप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला डे-नाइट मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. गुलाबी गेंद के सामने भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 4 और पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके.
एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 188 रन था, लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद और 80 ओवर के बाद ली गई नई गेंद के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजए आए और 13.1 ओवरों में सिर्फ 51 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए.
डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे 300 रन के पार पहुचाएंगे, लेकिन भारत ने अपने बचे हुए 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए. गुलाबी गेंद के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए.भारत के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में शुभमन गिल और केएल राहुल पर पृथ्वी शॉ को तरजीह दी गई. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा को ऋषभ पंत की जगह मौका दिया गया. ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज से पहले डे नाइट प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था.
पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा दोनों इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे. पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट हुए जबकि ऋद्धिमान साहा सिर्फ 9 रन ही बना पाए. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए. भारत एक समय तीन विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन अजिंक्य रहाणे और कोहली के बीच गफलत के कारण भारतीय कप्तान रन आउट हो गए. कोहली रन आउट नहीं होते तो मैच की तस्वीर ही अलग होती.
भारत ने दूसरे दिन अपना पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन (15) के रूप में खोया. दिन की तीसरी ही गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर वह टिम पेन को कैच दे बैठे. फिर मिशेल स्टार्क ने ऋद्धिमान साहा (9) को आउट किया.उमेश यादव (6) स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए. कमिंस ने बाउंसर डाल कर मोहम्मद शमी (0) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच करा भारतीय पारी समाप्त कर दी.ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने चार, कमिंस ने तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड, नाथन लियोन के हिस्से एक-एक विकेट आया.