पटना के रविन्द्र भवन में रविन्द्र नाथ टैगोर की 162 वीं जयंती समारोह का आयोजन, आज से 20 मई तक चलेगा कार्यक्रम
पटना के रविन्द्र भवन में रविन्द्र नाथ टैगोर की 162 वीं जयंती समारोह का आज मंगलवार से आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 मई तक आयोजित होगी। सभी कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 6:30 होगी। कार्यक्रम में देश भर से कलाकार शामिल होंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे।
आपको बता दें यह कार्यक्रम में रवींद्रनाथ की कृतियों पर आधारित नृत्य, नाटक, गीत और कविता पाठ या कहानियां शामिल हैं। 7 मई 1861 में रवीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म जोड़ाशाको ठाकुरबाड़ी में हुआ था और प्रत्येक वर्ष उनके इस जन्मदिन को पच्चीसे वैशाख के नाम से मनाया जाता है। इस साल रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती 9 मई को मनाई जाएगी।
इस आयोजन में सबसे अधिक 19 मई का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसमें कोलकाता से जयंती चक्रवर्ती द्वारा रविंद्र संगीत का प्रस्तुति दिया जाएगा। कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से इसका आयोजन नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस साल इसका आयोजन इसे बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के लोग जाकर आनंद उठा सकते हैं। इसमें प्रवेश निशुल्क है।