जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन को मिला आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड

 जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन को मिला आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की प्रबंध न्यासी और समाजसेविका रागिनी रंजन को आज आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

राजधानी पटना के न्यू पटना क्लब में आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड का आयोजन किया गया, जिसमें
श्रीमती रागिनी रंजन को यह अवार्ड दिया गया। श्रीमती रागिनी रंजन को यह अवार्ड बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के
डीजीपी आलोक राज ने दिया।

श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि महिलाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर समाज के हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम फहराया है। उन्होंने कहा परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बदौलत आगे निकल रही हैं। क्षिक्षा, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने कामयाबी का परचम लहराया है। देश की प्रगति के लिये आधी आबादी को अवार्ड दिया जाना एक शानदार कदम है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई एवं शुभकामना दी।

संबंधित खबर -