राहुल गाँधी ‘भारत जोड़ों यात्रा’ के साथ कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट को लेकर चर्चा में, BJP ने बताया ‘नौटंकी’
राहुल गाँधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय हरियाणा से गुजर रही है I राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ये यात्रा जहां से भी निकलती है निश्चित तौर पर वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक बूस्टर के रूप में काम करती है I इस यात्रा को लाइमलाइट में लाने की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने अपने कंधों पर ही ले ली है I इस दौरान उनका लोगों से बेझिझक मिलना-जुलना या फिर कड़ाके की सर्दी में टी-शर्ट पहनना I उनकी टी-शर्ट को लेकर तो खूब राजनीति हो रही है I BJP ने अब उनकी टी-शर्ट में एक तस्वीर को लेकर बयानों के तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं I
आपको बता दें BJP के कई नेताओं ने ट्विटर पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एक तस्वीर शेयर की है I इस तस्वीर में राहुल गांधी पदयात्रा करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई है I दरअसल, BJP के नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी ने टी-शर्ट के बटन ऊपर तक बंद किए हुए हैं क्योंकि उन्होंने टी-शर्ट के अंदर थर्मल पहना है I
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “बिल्ली थैले से बाहर है! स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट झूठे के नकली नेरेटिव को उजागर करती है @RahulGandhi… सर्दियों में ठंड लगना सामान्य है! यह नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने की नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं था I”
वहीं, BJP नेता कुलजीत सिंह चहल ने भी राहुल गांधी की तस्वीर को शेयर कर कटाक्ष किया I उन्होंने ट्वीट किया, “थर्मल से पहले और बाद की तस्वीर.” अपने बायो में #onlymodi लिखने वाले हिमांशु जैन नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “आखिरकार पता चल ही गया कि उनको भी ठंड लगती है I उनकी दाढ़ी और बटन वाली टी शर्ट के नीचे थर्मल देखें I
इसके साथ ही राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर जो बातें BJP ने कीं, उस पर कांग्रेस की तरफ से भी टिप्पणी की गई है I इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनीवास बीवी ने ट्विटर पर BJP को संघी जासूस बताया I उन्होंने लिखा, “जासूस संघियों, Tshirt के सदमे से बाहर कब आओगे?”