राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे”

 राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे”

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद मौके पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की उनके भाई राहुल गांधी ने हौसला बढ़ाई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन आपके साहस से स्तब्ध है। बता दें कि यूपी पुलिस ने प्रियंका को हिरासत में ले लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।”

इसके साथ ही आपको बता दें कांग्रेस ने इससे पहले एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाते समय यूपी पुलिस के साथ बहस करते हुए देखा गया। पार्टी ने कहा कि प्रियंका को सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा था। लोगों से वहां इकट्ठा होने का आग्रह भी किया। वीडियो में प्रियंका को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “वारंट निकलो, ऑर्डर निकलो, मैं यहां से नहीं हिल रही हूं। अगर आप मुझे उस कार में डाल देंगे तो मैं आप पर अपहरण का आरोप लगाऊंगी। आरोप पुलिस के खिलाफ नहीं बल्कि आप पर होगा।”

वही,लखीमपुर खीरी में हिंसा रविवार को उस समय भड़क उठी जब प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को क्षेत्र का दौरा करने से रोकने की कोशिश की। अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा प्रभावित जिले के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। यहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर चुका है।यूपी पुलिस ने आज सोमवार को तड़के इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए ट्विटर पर कहा कि जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 8 लोगों के हताहत होने की सूचना है।

संबंधित खबर -