राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लगाए आरोप, कहा : राहुल गांधी का हाथरस दौरा सिर्फ राजनीतिक
हाथरस में चल रहे सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी तीन दिन में दूसरी बार घटना स्थल पर जाने कि कोशिश कर रहे हैं लेकिन यूपी बॉर्डर के सील होने के कारण उन्हें रोका जा रहा है और इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राहुल गांधी हाथरस इंसाफ के लिए नहीं राजनीति के लिए जा रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने सीएम योगी से बात की है। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है। एसपी पर कार्रवाई हो गई है और एसआईटी जांच चल रही है। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचीं।
इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचीं जहाँ उन्होनें हाथरस मामले पर मीडिया को संबोधित करते हुए लगातार विपक्ष पर हमला किया और कहा कि राहुल गांधी का हाथरस कूच करना सियासी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश की जनता ने कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है। कोई भी नेता किसी भी विषय में राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती लेकिन जनता समझती है कि हाथरस में कूच उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।
बता दिया जाए कि इस मामले में न सिर्फ कांग्रेस बल्कि सपा, बसपा और शिवसेना लगातार विपक्ष को घेर रही है। केंद्रीय मंत्री कि चुप्पी पर भी सोशल मीडिया पर तरह तरह के आरोप लग रहे थे। तो वहीं पुरे देश में इस मामले को लेकर आक्रोश है। जगह जगह पर आंदोलन हो रहे हैं।