सीएम नीतीश कुमार के यूटर्न के बीच बिहार पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में आज सोमवार को किशनगंज पहुंचे । बिहार में सीएम नीतीश कुमार के यूटर्न के बीच बंगाल से राहुल गांधी की यात्रा किशनगंज पहुंची । इस क्रम में बिहार-बंगाल सीमा के फरीमगोड़ा में न्याय यात्रा का कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
बिहार के किशनगंज में राहुल गांधी ने कहा कि शर्म की बात है कि आज तक मणिपुर में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं गए हैं । मणिपुर जल रहा है । यह देश की हालत है। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति पर यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा । मोहब्बत की एक नई विचारधारा का जन्म हुआ । वो नफरत और देश को बांटने की बात करते हैं । हम मोहब्बत और भाईचारे की बात करते हैं । इस यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है ।
आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पूरा देश जानता है कि देश में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की आबादी है । 15 फीसद दलित हैं । 12 फीसद आदिवासी हैं और 15 फीसद अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं । हिंदुस्तान की सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चलाते हैं । ये 90 अधिकारी सारा निर्णय लेते हैं । बिहार के ओबीसी से कहना चाहता हूं कि इन 90 में से ओबीसी वर्ग के सिर्फ तीन अधिकारी हैं।”