पूर्णिया में रैली करने पहुंचे राहुल गाँधी के हेलीकाप्टर को नहीं मिली उतरने की इजाज़त

 पूर्णिया में रैली करने पहुंचे राहुल गाँधी के हेलीकाप्टर को नहीं मिली उतरने की इजाज़त

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है| सभी धुआंधार प्रचार के ज़रिये जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं| इसी बीच शुक्रवार को एनडीए के लिए प्रधानमन्त्री मोदी और महागठबंधन के लिए राहुल गाँधी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं|

इससे ठीक पहले गुरुवार शाम को एक रिपोर्ट आई कि राहुल गाँधी के हेलीकाप्टर को पूर्णिया में उतरने की इजाज़त नहीं दी गयी है, जहाँ उनका एक कार्यक्रम होना है| इसे लेकर अब पूर्णिया के जिलाधिकारी ने सफाई दी है|

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा, ट्रांजिट प्रोग्राम पूर्णिया एयरफ़ोर्स स्टेशन में 23 अक्टूबर को निर्धारित किया गया था|

संबंधित खबर -