राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होनी की अधिसूचना आज शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने जारी की I इसके बाद कई विपक्षी नेताओं के बयान सामने आए हैं I बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अभद्र भाषा का प्रयोग, अपमान करने का काम, अपशब्द बोलना…ये उनकी आदत सी बन गई थी I उनको लगता था कि कुछ भी कह दो, कर दो… आपको तो देश में कोई कुछ बोल ही नहीं सकता I वो अपने आपको सभी चीजों से ऊपर समझते थे I
आपको बता दें बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो इतने लंबे समय से लोकसभा के सदस्य थे, 2009 से 2014 तक… 5 वर्षों में कभी अमेठी के लिए सवाल नहीं पूछ पाए. इतने वर्षों में मात्र 21 डिबेट्स में भाग लिया I यह अपने आप में उनके बारे में बताता है I वही कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि “भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं I”
ख़बरों के मुताबिक बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री के सरनेम के साथ अपशब्द जोड़ा था. जातिवाचक शब्द का प्रयोग करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इस आरोप पर सूरत कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उससे साफ है कि भारत की कानून व्यवस्था और प्रजातांत्रिक पद्धति से ऊपर कोई नहीं है I बता दें कि एक दिन पहले ही मानहानि मामले में सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी दोषी करार देते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी I हालांकि इसके बाद उन्हें तुरंत जमानत मिल गई थी I