राहुल गूर्जर ने जीता टफ मैन खिताब, 24 घंटे में पूरी की 209 किलोमीटर की दूरी
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) देश के उदीयमान खिलाड़ी राहुल गूर्जर ने चौबीस घंटे में 209 किलोमीटर दूरी तय करके टफ मैन खिताब जीत लिया। इससे पूर्व भी राहुल गूर्जर ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पंचकूला चंडीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय टफ मैन चैंपियन शिप के छटे संस्करण का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया था। इसमें देश भर से आए कुल 284 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें कई प्रकार की रनिंग प्रतियोगिताएं एक घंटे, तीन घंटे, छः घंटे बारह घंटे,100 किलोमीटर, चौबीस घंटे एवं छः घंटे रिले रेस का आयोजन किया गया था। रविवार को इसका भव्य समापन हुआ। राहुल गूर्जर ने 24घंटे में 479 लेप्स पूरे करते हुए कुल 209.323 की दूरी तय करके टफ मैन खिताब पर कब्जा जमा लिया। टफ मैन के आर्गनाइजर मंगला श्रीवास्तव एवं हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह ने विजेताओं को टृाफी और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि राहुल गूर्जर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र हासिल कर चुके हैं। यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन दौड़ में कांस्य पदक जीता था साथ ही यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन पेरिस में 80 किलोमीटर दौड़ में छटवां स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं वेदांता हाफ मैराथन एफ केटैगरी में स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र हासिल कर चुके हैं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं पूर्व एशियाड खिलाड़ी डा संगीता गोदारा से सम्मानित हो चुके हैं अहिंसा रन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले राहुल गूर्जर वर्तमान में नेशनल मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जयपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग में पीएचडी स्कालर हैं और बुलंदशहर जिले के ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी जयकरण सिंह के होनहार सुपुत्र हैं। उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है I