औरंगाबाद में बिजली चोरी के विरोध में छापेमारी अभियान जारी

 औरंगाबाद में बिजली चोरी के विरोध में छापेमारी अभियान जारी

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के मिल्लत नगर में रामप्रवेश चौधरी के घरेलू परिसर में अवैध रूप से मीटर बाइपास कर विद्युत उर्जा चोरी की जा रही थी। इसमें बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी को कुल 29463 रुपये की आर्थिक क्षति हुई।

आपको बता दें टिकरी गांव के उपेन्द्र पासवान के घरेलू परिसर में विद्युत संबंध में जांच की गई थी। विद्युत संबंध स्थापित नहीं है। इसके द्वारा अवैध रूप से PVC तार के द्वारा एलटी लाइन में रोक लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। इसमें 8112 रुपये की आर्थिक क्षति हुई।

इस अभियान में विद्युत अभियंता नीरज कुमार, ग्रामीण संतोष कुमार, सारणी पुरुष गुंजन कुमार, दीपक कुमार, सहायक विद्युत अभियंता अशोक राज, मानव बल सुभाष कुमार, योगेश कुमार एवं बिजली मिस्त्री शामिल थे।

संबंधित खबर -