लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला के आवास पर छापेमारी, EOU और STF की टीम मौजूद

 लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला के आवास पर छापेमारी, EOU और STF की टीम मौजूद

आर्थिक अपराध इकाई इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते नजर आ रहा है. बता दें कि जब से आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान बने हैं, तब से लगातार भ्रष्ट अफसरों और पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में वैशाली जिले के लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला के सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम की छापेमारी चल रही है. तकरीबन सवा 8 बजे से आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम रेड में लगी है.

ad desi salsa

इस दौरान थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से पूछताछ भी जारी है.अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम ने उनके सरकारी आवास से कई कागजात को भी जब्त किया है. इसके साथ ही मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. टीम सीबी शुक्ला से बन्द कमरे में पूछताछ भी कर रही है. हालांकि इस संदर्भ में छापेमारी टीम कुछ भी बोलने से बच रही है.आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में थानाध्यक्ष की संलिप्ता पायी है. जिसे लेकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति होने का केस भी दर्ज किया गया है.

बीते 30 नवंबर को थानेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद तीन ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक आवास पर चल रही है.

संबंधित खबर -