कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात प्रभावित, अब तक करीब 80 फ्लाइट्स डिले, देरी से चल रही ट्रेनें

 कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात प्रभावित, अब तक करीब 80 फ्लाइट्स डिले, देरी से चल रही ट्रेनें

Bihar, Dec 09 (ANI): A passenger aeroplane landing during low visibility due to dense fog at Jaiprakash Narayan Airport, in Patna on Wednesday. (ANI Photo)

उत्तर भारत में लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है I आपको बता दें धुंध और कोहरे के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है I धुंध का सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिल रहा है I खराब मौसम की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब तक करीब 80 फ्लाइट्स डिले यानी देरी से चल रही हैं I इतना ही नही कोहरे के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं I कुछ ट्रेन रद्द भी हुई हैं I

पिछले 3 दिनों में उत्तर भारत में जिस तरह से कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है I उसकी वजह से न सिर्फ फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं, बल्कि देरी से चल रही हैं I बुधवार को 100 फ्लाइट्स डिले हुईं और 25 दिसंबर को गुरुवार के दिन 58 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया I ऐसे में हवाई सफर कर रहे यात्रियों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है I ऐसा ही कुछ रेल यात्रियों का भी है, जिनकी ट्रेनें कई-कई घंटे लेट चल रही हैं I

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 80 के करीब फ्लाइट्स खराब मौसम की वजह से देरी से चल रही हैं I देरी की वजह खराब विजिबिलिटी और कोहरे की वजह से विमान सेवा प्रभावित हुई है I इसकी वजह से यात्रियों में परेशानी साफ तौर पर देखी जा सकती है I एक यात्री ने कहा कि वह दिल्ली से सिक्किम जा रहा था, मगर उसकी फ्लाइट दो घंटे की देरी से चल रही है I

संबंधित खबर -