Railways: जमुई में टला बड़ा हादसा, अचानक रेलवे के टूटी पटरी पर पड़ी लाइन मैन की नजर

 Railways: जमुई में टला बड़ा हादसा, अचानक रेलवे के टूटी पटरी पर पड़ी लाइन मैन की नजर

बिहार के जमुई में हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर आज मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से बच गया I हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन के किऊल-झाझा रेलखंड पर मंगलवार सुबह नरगंजो के पास रेलवे लाइन टूट गई I हालांकि ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन की वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया I इस घटना के सामने आने के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया I

मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन के किऊल-झाझा रेलखंड पर स्थित नरगंजो रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन की एक पटरी टूट गई I ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन के द्वारा जब रेल लाइन की जांच पड़ताल की जा रही थी तब मंगलवार सुबह उन्होंने रेलवे पटरी को टूटा देख कर इसकी सूचना महकमे के वरीय पदाधिकारियों को दी I जिसके बाद उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया I

आपको बता दें सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई तथा टूटे हुए रेल पटरी की मरम्मत में जुट गये I इधर रेल लाइन में दरार आने के बाद अप रेल लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया I विभिन्न रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी हो गई I

संबंधित खबर -