रेलवे ने दसवीं पास के लिए वैकेंसीयां निकाली

 रेलवे ने दसवीं पास के लिए वैकेंसीयां निकाली

यदि आप रेलवें में सरकारी नौकरी हेतु तैयारी में लगे है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल रेलवे में योग्य और इच्छुक कैंडिंडेट अपरेंटिस वैकेंसी की घोषणा की है, रेलवे रिकू्रटमेंट सेल ने नोटिफिकेषन जारी किया है। कुल 2532 वैकेंसी की संख्या है। इसमें कोई भी व्यक्ति दसवीं पास का आवेदन कर सकता है।
इस वैकंेसीं में इच्छुक कैंडिंटेड अपना आवेदन 5 मार्च 2021 तक कर सकते है। वैकेंसी की अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 रखी गयी है। वैकंेसी मुंबई, नागपुर, पुणे, भुसवाल, सोलापुर, मनमाड वर्कषाॅप, यूनिट्स जैसे कैरिएज, परेल वर्कशॉप , वेगन, मुंबई कल्याण डीजल शेड इत्यादि के लिए वैंकेंसियां निकाली गयी है।
इस वैंकेंसी में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता आवेदक की दसवीं होना आवश्यक है। इसमें आवेदक को पचास फीसदी अंक मान्यता प्राप्त बोर्ड से होने चाहिए तथा आवेदक के पास स्टेट काउंसिल फाॅर वोकेशनल टेªनिंग या नेषनल काउंसिल फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदक की उम्र इस वैकेंसी में पंद्रह साल से चैबिस साल के बीच रखी गयी है।


आवेदक को सामान्य कैटेगरी के तहत् नाॅन रिफंडेबल ऐप्लीकेषन फीस एक सौ रूपये देनी होगी। एप्लीकेषन फीस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पीडब्लूबीडी एवं महिला आवेदन के लिए फ्री है। आवेदक www.rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। इच्छुक कैंडिटेड को आवेदन समय ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर भी देना आवष्यक है।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -