भट्टा स्वामियों का बरसात ने किया करोड़ों का नुकसान
बुलंदशहर : जिले में लगभग 400 भट्टे हैं ईंट भट्टों में फुकाई का कार्य सरकारी निर्देश अनुसार 1 मार्च से 30 जून तक होता है भट्टा स्वामी भट्टों में पकाने हेतू कच्ची ईंट खुले आसमान के नीचे बनवाते हैं I
आपको बता दें लगभग 1 महीने से कच्ची ईंट बनाने का कार्य चल रहा था और जब भट्टों में फुकाई का समय शुरू हुआ तो भारी बरसात में भट्टा स्वामियों की कच्ची ईंटों को मिट्टी में परिवर्तित कर दिया इसके चलते भट्टा स्वामियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है I
भट्टा स्वामी व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि एक भट्टे पर लगभग पांच से छ लाख ईंटों की गलावट हुई है जिससे प्रत्येक भट्टे पर सात से आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है इस बरसात से भट्टे पर आई पथाई के लेबर को भी खाली बैठने से काफी नुकसान होगा बाजार में आने वाली नई ईटों के रेट भी प्रभावित होंगे भट्टा स्वामी संजय गोयल का कहना है कि कि हमें सरकार से कुछ मदद मिलनी चाहिए अन्यथा इतना भारी नुकसान के चलते भट्टा स्वामियों को भट्टे चलाने में मुश्किलें आएंगी I