पंजाब, दिल्ली व जम्मू में बारिश, तो हिमाचल में बर्फबारी के दिख रहे आसार, जानें मौसम का हाल
उत्तरी भारत में ठण्ड की शुरुआत हो चुकी है और अब उम्मीद है कि धीरे-धीरे ठण्ड बढ़ने वाली है| मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में देश के कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है| भारत के मौसम विभाग के अनुसार, 11 व 12 दिसंबर को जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है| ओले पड़ने की बात भी कही जा रही है, इसके अलावा 12 दिसंबर को दिल्ली में हलकी बारिश के साथ ओले पड़ने और बिजली गिरने की आशंका है|
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ऐसा होने का कारण है जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी मैदानों को प्रभावित करेगा| मध्य-उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम हिमालय पर अरब सागर से पश्चिमी विक्षोभ और नामी के प्रभाव के कारण, जम्मू-कश्मीर , लद्दाख, गिलगित-बालतिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दिसंबर के दौरान काफी ज्यादा बारिश और बर्फ़बारी की संभावना है|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n