पीएम मोदी आज करेंगे वैश्विक एआई शिखर सम्मलेन RAISE 2020 का उद्घाटन

 पीएम मोदी आज करेंगे वैश्विक एआई शिखर सम्मलेन RAISE 2020 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस(एआई) पर पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे |

सरकार द्वारा ‘रेस्पोंसीबले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एम्पोवेर्मेंट ’ या RAISE 2020 का आयोजन उद्योग और शिक्षा के साथ साझेदारी में किया जा रहा है | इसका लक्ष्य स्वास्थ्य , शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना होगा |

RAISE 2020 के बारे में कुछ एहम बातें –

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद , नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त , रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अम्बानी और आईबीएम के सीईओ अरविन्द कृष्ण के साथ मुख्य भाषण देंगे |
  • RAISE 2020 का आयोजन अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा , कृषि,शिक्षा और स्मार्ट गतिशीलता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सामाजिक सशक्तिकरण , परिवर्तन और समाज को शामिल करने के लिए ज़िम्मेदार एआई का निर्माण करना है |
  • अब तक शिक्षाविदों के 38,700 से अधिक हितधारकों ,125 देशो के अनुसंधान उद्योग और सरकारों के प्रतिनिधियों ने शिखर सम्मलेन के लिए पंजीकरण किया है |
  • उद्योग के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया कि शिखर सम्मलेन 2035 तक भारत की अर्थव्यवस्था में 957 बिलियन डॉलर से अधिक राशी को जोड़ेगा |

संबंधित खबर -