राजस्थान के सीएम गहलोत ने लिखा अमित शाह को पत्र-कहा थानों में प्राथमिकी का पंजीकरण होना चाहिए अनिवार्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि देश के पुलिस थानों में फरियादी की प्राथमिकी का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए। गहलोत ने इस बारे में उनकी सरकार द्वारा राज्य में उठाए गए कदमों का हवाला देते हुए कहा है कि भले ही इससे दर्ज होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ी हो लेकिन आम जनता व परिवादियों को राहत मिली है। उनका कहना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रयोग देश के दूसरे राज्यों में भी दोहराए जाने चाहिए।
