राजस्थान: कोरोना वैक्सीन लगने के 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

 राजस्थान: कोरोना वैक्सीन लगने के 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

राजस्थान में कोटा के अंतर्गत गत् गुरूवार को एक बुजुर्ग की कोरोना टीका लगवाने के 20 घंटे के अंदर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक गत् बुधवार को कोरोना वैक्सिन बुजुर्ग ने लगवाया था।

बुजुर्ग की मौत का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी मीटिंग पंद्रह डाॅक्टरों की बुलाई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही बुजुर्ग की मौत का सही कारण पता चलेगा।

हालांकि मृतक बुजुर्ग के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें कोई बीमारी नही थी ।
कोटा के बालूखेड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत गरमोडी गांव निवासी बहादुर सिंह गत् बुधवार को पीएचसी बालूहेड़ा पर करीब एक बजे कोरोना वैक्सिन लगवाया था। मृतक बुजुर्ग पेशे से किसान थे। टीकाकरण करने के उपरांत बुजुर्ग को टेड़ घंटे निगरानी में रखने के बाद घर भेज दिय गया था। मृतक के भाई ने कहा कि बुधवार की शाम को उन्हें चक्कर आना शुरू हो गया। लोगों ने आराम करने को कहा, इसके बाद बुजुर्ग सो गए। छह बजे सुबह बुजुर्ग ने चक्कर आने की फिर शिकायत की। इसके बाद शौच करने के उपरांत चाय पी। इसके बाद बुजुर्ग की चक्कर आने की वजह से गिर पड़े। परिजन आनन फानन में कैथून स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां बुजुर्ग को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले को गंभिरत से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एईएफआई सर्विलांस सिस्टम के तहत पंद्रह डाॅक्टरों की आपात बैठक बुलाई है। मौत का कारण हार्ट अटैक भी हो सकता है। अभी स्पष्ट पता नही चला है कि किस कंपनी की वैक्सीन बुजुर्ग को लगी थी।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -