राजस्थान : गहलोत सरकार ने लॉन्च किया इंदिरा रसोई योजना, 8 रूपये में गरीबों को पौष्टिक भोजन

 राजस्थान : गहलोत सरकार ने लॉन्च किया इंदिरा रसोई योजना, 8 रूपये में गरीबों को पौष्टिक भोजन

संवाददाता, जयपुर : राजस्थान गहलोत सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत आठ रूप्ये में पौष्टिक भोजन की थाली वृहस्पतिवार से शुरूआत की। इस योजना पर सालाना 100 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह प्रदेष की ऐसी अनूठी योजना है जिसमें षहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिलेगा।
सरकार का इस योजना का लॉन्च करने का उद्देष्य प्रदेष में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह पाए व योजना का लाभ प्रदेष के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध हो सके। इस योजना की शुरूआत शहरी इलाकों से की जा रही है। लेकिन अगर जरूरत हुई और स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई तो राज्य के कस्बों व गांवों में भी इस योजना का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

संबंधित खबर -