राजस्थान: सरकार कोरोना से बिगड़ते हालत पर आज बड़ा फैसला कर सकती है
देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ोतरी की वजह से सरकार एक बार फिर सख्ती करने के संकेत दिए है। कोरोना संक्रमितों में कमी व रोकथाम के लिए राज्य में कई तरह के प्रतिबंध लगाया जा सकता है। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के द्वारा इस बात के संकेत दिए हैं कि राज्य में कुछ पाबंदियां जल्द ही लगायी जा सकती है।
ट्वीट द्वारा सीएम ने कहा है कि पूरे देश एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। कई अन्य राज्यों में हालात चिंताजनक है। ऐसे में हमें अपने प्रदेशवासियों को कोरोना की इस दूसरी लहर से बचाना है। इसलिए इस पर वीडियो काॅफ्रेंसिंग के जरिए आज शाम सात बजे विचार विमर्श भिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, विशेषज्ञ डाॅक्टर्स, एक्टिविस्ट्स, धर्म गुरूओं के साथ मीटिंग कर विचार विमर्श किया जायेगा।
सीएम ने आगे ट्वीट के द्वारा कहा कि सबकी राय से राज्य के हित में कैसे फैसले लिये जा सकते है। कोरोना से जंग को आपसी समन्वय के साथ अबतक सफलतापूर्वक लड़ पाए है और आगे भी बेहतरीन प्रबंधन सभी के सहयोग से किया जाएगा।
सीएम अशोक गहलोत आज अहम फैसला सभी वर्गो से विचार विमर्श लगाया जा सकता है। हालांकि कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश देश के टाॅप पर है।
राज्य में गत् दस दिनों में कोविड-19 संक्रिमतों की संख्या में लगातर बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट पर है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।