आ गए राजस्थान पंचायत चुनाव के परिणाम, BJP को 13 तो Congress को मिली 5 जिलों की ज़िम्मेदारी
राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव नतीजे घोषित हो चुके हैं|
इन चुनाव परिणामों ने भाजपा को 13 जिला परिषद में जीत दिलाई है, वहीं कांग्रेस मात्र 5 जिलों में ही अपनी पहचान कायम कर सका है| परिषद के साथ ही इन 21 जिलों की 222 पंचायत समितियों में भी भाजपा ने अपना रुतबा बनाए रखा है| कांग्रेस को 81 जबकि भाजपा को 93 पंचायत समितियों में बहुमत मिली है| इन चुनावों में माना जा रहा था कि कांग्रेस भारी रहेगी, लेकिन मतगणना के बाद आए नतीजों ने पूरे समीकरण को ही बदल कर रख दिया|
ये रहे चुनावी परिणाम
राजस्थान के 21 जिलों की कुल 222 पंचायत समितियों में चुनाव हुआ| इनमें से 93 में भाजपा को बहुमत मिला,जबकि 81 में कांग्रेस बहुमत पर रही| 42 ऐसी पंचायत समिति है, जहाँ पर किसी को बहुमत नहीं मिला| 5 पंचायत समितियों में अन्य दलों ने कब्ज़ा जमाया|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n