राजस्थान: ऑटो ड्राइवर से टैक्स डिपार्टमेंट ने 4.39 करोड़ का टैक्स मांगा,ऑटो चालक हैरान व परेशान
राजस्थान: ऑटो ड्राइवर से टैक्स डिपार्टमेंट ने 4.39 करोड़ का टैक्स मांगा, ऑटो चालक हैरान व परेशान
राजस्थान के अंतर्गत बारमेर से हैरानी व परेशानी कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर से 4.39 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस जारी किया है। ऑटो रिक्शा चालक टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिलने के उपरांत परेषान है।
टैक्स डिमांड नोटिस में उसके नाम पर एक कंपनी बताया गया है। इस कंपनी का 32.62 करोड़ रूपया टर्नओवर है। नोटिस मिलने के बाद ऑटो रिक्षा चालक ने मामले को समझने व शिकायत को लेकर नजदीकी थाने गया। ड्राइवर ने दस्तावेजों के गलत उपयोग की शिकायत पुलिस को दी।
हांलाकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चालक की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया है। जब यह मामला मीडिया में पहुंचा तो इस मामले से हर कोई हैरानी में है। जांच के दौरान पता लगा कि एक सेल कंपनी दिल्ली में कंपनी बनाने के दौरान ऑटो ड्राइवर के फर्जी डाक्यूमेंटस का उपयोग किया था। पुलिस के अनुसार पानोरिया बलाॅक के निवासी गाजेदन चारन को 4.39 करोड़ रूपये टैक्स नोटिस हाली ही में मिला है।
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि मैं दस से पंद्रह हजार रूपये कमाता हूँ। मैनें कोई कंपनी आजतक नहीं बनाया है। ऑटो चालक ने आगे कहा कि मेरे डाॅक्यूमेंट किसी ने चुराकर फर्जी कंपनी बनाई।
चालक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इसकी शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। हालांकि बाखासर पुलिस एसएचओ ने कहा कि चालक की शिकायत पर दस्तावेज जीएसटी डिपार्टमेंट से मांगे गए है। दस्तावेज आते ही जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जीएसटी कंपनी ने भी इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।