बिहार के नए राज्यपाल बने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज शुक्रवार को पटना पहुंचे I राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की I इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया I वहीं, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को राजभवन में पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई I इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा के अध्यक्ष सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे I
आपको बता दें राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज शुक्रवार को पटना में 41वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की I राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर BJP के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं I वे मूल रूप से आर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं I सन् 1954 में उनका जन्म हुआ है I उनका राजनीतिक सफर काफी शानदार रहा है I साल 2002 से 2007 तक यह गोवा में BJP के विधायक रहे हैं I वहीं 2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के स्पीकर थे I साल 2015-2017 वन पर्यावरण राज्य मंत्री भी रहे हैं I उसके बाद वे हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बने थे I
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एमईएस कॉलेज से पढ़ाई की है I राजेंद्र आर्लेकर बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे I साल 1989 में बीजेपी में शामिल हुए थे I गोवा विधान सभा को कागज मुक्त बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है I तब वह स्पीकर हुआ करते थे I बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति भवन से नई प्रेस रिलीज जारी की गई थी I इस रिलीज में कुल 13 राज्यों के लिए नए गवर्नर की सूची जारी की गई थी I बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए थे I बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अब मेघालय का गवर्नर बनाया गया है I