Rajiv Kapoor Death: मालदीव से लौटते ही अंतिम यात्रा में पहुंचीं आलिया भट्ट, रणबीर ने अर्थी को दिया कंधा
दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई और दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे. उन्होंने चेंबूर के इलेक्स अस्पताल में अंतिम (Rajiv Kapoor Passes Pway) सांसें ली. रणधीर कपूर अपने भाई को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही राजीव कपूर की मौत हो गई. अब राजीव कपूर की अर्थी घर से निकल चुकी है
राजीव कपूर के निधन की खबर सुनते हैं रणबीर कपूर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट मालदीव से तुरंत मुंबई पहुंच गईं.
बता दें, आलिया इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हुई थीं, लेकिन रणबीर के चाचा के निधन की खबर सुनते ही आलिया फौरन मुंबई पहुंच गईं
आलिया मुंबई एयरपोर्ट से सीधा राजीव कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गईं.
वहीं, छोटे भाई के निधन से रणधीर कपूर काफी शोक में डूबे हुए हैं. वह बिलकुल टूट से गए हैं.
राजीव कपूर की अंतिम यात्रा में करिश्मा कपूर का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बता दें, वह अपने चाचा राजीव के काफी करीब थीं.
राजीव कपूर की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने के लिए पहुंचे
बता दें, राजीव कपूर ने 1983 में फिल्म एक जान हैं हम से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसी फिल्म का एक गाना याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सताएगी… आज फिर से लोगों के जुबान पर आ चुका
राजीव कपूर एक एक्टर भी थे, प्रोड्यूसर भी थे और एक डायरेक्टर भी
राजीव कपूर ने एक हीरो के रूप में 14 फिल्मों में काम किया, जिसमें जिम्मेदार (1990), नाग नागिन (1989), शुक्रिया (1988), हम तो चले परदेश (1988), जलजला (1988), प्रीति (1986), अंगारे (1986), लवर ब्वॉय (1985), राम तेरी गंगा मैली (1985), जबरदस्त (1985), मेरा साथी (1985), आसमान (1984) और एक जान हैं हम (1983) के नाम शामिल हैं.
इन फिल्मों में सिर्फ एक राम तेरी गंगा मैली ही बॉक्स ऑफिस पर चल पाई थी