राजीव रंजन प्रसाद ने की पार्थ श्रीवास्तव आत्महत्या मामले अविलंब गिरफ्तारी

 राजीव रंजन प्रसाद ने की पार्थ श्रीवास्तव आत्महत्या मामले अविलंब गिरफ्तारी

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने पार्थ श्रीवास्तव की आत्महत्या मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के सोशल मीडिया सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व पार्थ श्रीवास्तव ने अपनी टीम के सीनियर कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले में संज्ञान लेते हुये जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और जीकेसी के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई। इस अवसर पर कायस्थ समाज के युवक पार्थ श्रीवास्वतव को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने के मामले को लेकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किये जाने को लेकर चर्चा की गयी।

जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मामले में उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुये उत्तर प्रदेश जीकेसी के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव को मामले की जांच कराये जाने का निर्देश दिया है।

सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव की आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले की जांच के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता राजीव श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ) करेंगे। गठित टीम में अभिषेक श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव विधि प्रकोष्ठ), डिटेक्टिव रूपेश श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष लखनऊ), कमलेश श्रीवास्तव (राष्ट्रीय एवं प्रदेश सचिव ट्रेनिंग प्रकोष्ठ), श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ),श्रीमती नीता निगम (प्रदेश महासचिव कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ),श्रीमती ऋतु खरे (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) एवं श्री हर्ष श्रीवास्तव (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) शामिल हैं।

जीकेसी के राष्ट्रीय महाचिव ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव ने कुछ लोगो की वजह से आत्महत्या कर ली। जीकेसी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और आरोपितों पर तत्काल प्राथमिकी और निष्पक्ष जांच की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करती है। उनके परिवार को मुआवजा दिया जाये। यदि ऐसा नही होता तो हर जिले से एक ज्ञापन दिया जाएगा और पुरजोर विरोध होगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने बताया कि संकट की इस घड़ी में पूरा जीकेसी परिवार पीड़ित के परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव सहायता के लिये तत्पर है।उन्होंने बताया कि यदि मृत पार्थ श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो जीकेसी आंदोलन करने को बाध्य होगा।

संबंधित खबर -